SII ने वैक्सीन की किल्लत का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा, लगाया ये गंभीर आरोप

By: Pinki Sat, 22 May 2021 12:15:50

SII ने वैक्सीन की किल्लत का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा, लगाया ये गंभीर आरोप

देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत क्यों हुई इसको लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सनसनीखेज बयान दिया है। SII वैक्सीन की किल्लत का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य से संबंधित ई-समिट में बोलते हुए SII के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन के स्टॉक के बारे में जाने बगैर और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइन पर विचार किए बिना कई आयु वर्गों के टीकाकरण की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना था, जिसके लिए 60 करोड़ खुराक की जरूरत थी, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही केंद्र सरकार ने 45 साल और फिर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की इजाजत दे दी। इसी वजह से वैक्सीन को लेकर परेशानी हुई है। SII के एक्जीक्यूटिव डायरेक्ट ने कहा कि सरकार ने यह जानते हुए भी कि इतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, वैक्सीनेशन की मंजूरी दे दी।

सुरेश जाधव ने कहा कि सरकार को WHO के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और इसी के अनुसार कोरोना का टीकाकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमने सबसे बड़ा सबक सीखा है कि उत्पाद की उपलब्धता को ध्यान में रखना चाहिए और फिर उसका विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए।' सुरेश जाधव ने यह भी कहा कि टीकाकरण जरूरी है, लेकिन टीका लगने के बाद भी लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। गौरतलब है कि कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। उनका कहना है कि स्टॉक कम होने की वजह से वह वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में असमर्थ हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की हुई मौत; दिल्ली में सबसे ज्यादा 100 ने गंवाई जान

# ब्लैक फंगस के बढ़ते कदम, 15 राज्यों में अब तक मिले 9000 से ज्यादा मरीज; 235 की मौत

# केंद्र ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा - जिस कंटेंट में 'भारतीय वेरिएंट' का जिक्र उसे तुरंत हटाएं

# मई के महीने में देखने को मिला कोरोना का घातक रूप, सिर्फ 21 दिनों में मिले 71 लाख से ज्यादा संक्रमित

# Covid 19 India: मौतों की यह संख्या बढ़ा रही चिंता! पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की कोरोना से गई जान

# कर्नाटक के आंकड़े दर्शा रहे बच्‍चों में बढ़ते कोरोना का खतरा, संक्रमित हुए 9 साल तक के 40,000 बच्चे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com